सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच जख्मी

By भाषा | Updated: September 28, 2021 14:46 IST2021-09-28T14:46:41+5:302021-09-28T14:46:41+5:30

Two killed, five injured in road accident | सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच जख्मी

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच जख्मी

पटना, 28 सितंबर पटना शहर के रामकृष्‍ण नगर थाना क्षेत्र में बाईपास रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए।

रामकृष्‍ण नगर थाने के प्रभारी जहांगीर खान ने बताया कि इस हादसे में एक राहगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और उसमें सवार दो लोगों को पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव किया । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों कार सवार को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, five injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे