अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में आग लगने से दो की मौत, 143 झुग्गियां जलकर राख

By भाषा | Updated: March 18, 2021 18:07 IST2021-03-18T18:07:18+5:302021-03-18T18:07:18+5:30

Two killed, 143 slums burnt to ashes in a village in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में आग लगने से दो की मौत, 143 झुग्गियां जलकर राख

अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में आग लगने से दो की मौत, 143 झुग्गियां जलकर राख

ईटानगर, 18 मार्च अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को आग लग जाने से पांच साल की एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गयी जबकि 143 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तिरप के उपायुक्त तारो मिजे ने बताया कि लोंगलियांग गांव में पौने एक बजे आग लगी लेकिन इस गांव के काफी दूर होने के कारण कोई दमकल गाड़ी भेजी नहीं जा सकी।

उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और उसे बुझाने का प्रयास चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ एक बुजुर्ग, जो बिस्तर पर पड़ा था और एक लड़की की जलकर मौत हेा गयी। दोनों की पहचान नहीं हो पायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, 143 slums burnt to ashes in a village in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे