सतना जिले में पिकअप ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत, 14 घायल
By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:01 IST2021-11-11T20:01:12+5:302021-11-11T20:01:12+5:30

सतना जिले में पिकअप ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत, 14 घायल
सतना (मध्य प्रदेश), 11 नवंबर जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को एक चार पहिया वाहन पलटने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
मैहर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) हिमाली सोनी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर रामनगर थाना क्षेत्र के सगौनी गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पीड़ित मैहर से तीर्थ यात्रा कर ट्रक से घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामबाई साकेत (55) और शिवलाल के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा कि घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से कुछ को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित सीधी जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि पिकअप ट्रक का चालक वाहन के पलटने से पहले ही कूद गया और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।