मिजोरम में हेरोइन के साथ म्यांमा की महिला सहित दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 25, 2021 10:41 IST2021-10-25T10:41:54+5:302021-10-25T10:41:54+5:30

Two including Myanmar woman arrested with heroin in Mizoram | मिजोरम में हेरोइन के साथ म्यांमा की महिला सहित दो गिरफ्तार

मिजोरम में हेरोइन के साथ म्यांमा की महिला सहित दो गिरफ्तार

एजल, 25 अक्टूबर म्यांमा की एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी अलग अलग जगहों से हुई और दोनों के पास से 80 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य के आबकारी और स्वापक विभाग ने बताया कि म्यांमा की 39 वर्षीय महिला को रविवार को चंफई जिले के जोटे गांव के पास छापेमारी के दौरान पकड़ा गया और उसके पास से 1.75 लाख रुपये मूल्य की 58.7 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य मादक पदार्थ तस्कर को हुंथर इलाके से पकड़ा गया और उसके पास से 22 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नशीली दवा एवं मादक पदार्थ अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two including Myanmar woman arrested with heroin in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे