फतेहपुर में दो अवैध असलहा कारखानों का राजफाश, दो कारीगर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:46 IST2021-04-05T18:46:56+5:302021-04-05T18:46:56+5:30

Two illegal asphalt factories ruled in Fatehpur, two artisans arrested | फतेहपुर में दो अवैध असलहा कारखानों का राजफाश, दो कारीगर गिरफ्तार

फतेहपुर में दो अवैध असलहा कारखानों का राजफाश, दो कारीगर गिरफ्तार

फतेहपुर (उप्र), पांच अप्रैल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की मलवां और ललौली थाना पुलिस ने सोमवार तड़के अलग-अलग गांवों में छापेमारी की और दो अवैध हथियार कारखानों का राजफाश किया । पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को असलहा बनाते गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद किये हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने संवाददाताओं को बताया कि मलवां थाने की पुलिस ने सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे कोराई गांव में एक बाग से कुछ दूरी पर स्थित खजूर की झाड़ी की आड़ में अवैध असलहा बनाते बामनतारा गांव के रामविलास (40) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 बने और पांच आधा बना तमंचा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ललौली थाने की पुलिस ने हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बारह मील में छापेमारी कर भोलापुर गांव निवासी शिव प्रसाद विश्वकर्मा (53) को अवैध असलहा बनाते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह बने और एक आधा बना असलहा बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों अवैध कारखानों से अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two illegal asphalt factories ruled in Fatehpur, two artisans arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे