जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो मददगार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:01 IST2021-11-27T20:01:11+5:302021-11-27T20:01:11+5:30

Two helpers of terrorist organization Hizbul Mujahideen arrested in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो मददगार गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो मददगार गिरफ्तार

श्रीनगर, 27 नवंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को पुलवामा जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से गोला-बारूद तथा अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पहचान मुजम्मिल अय्यूब भट और सुहैल मंजूर मोहंद के रूप में हुई है । दोनों शाहाबाद खरपोरा बाला लाल गाम, अवंतीपोरा के निवासी हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ''दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।''

प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से गोला बारूद और अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है, जिसमें एके-47 के 383 कारतूस शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ''गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी हिज्बुल-मुजाहिदीन के कमांडरों के संपर्क में थे और आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए आश्रय व अन्य रसद सहायता प्रदान करने के अलावा हथियार तथा गोला-बारूद लाने ले जाने में शामिल थे।''

प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two helpers of terrorist organization Hizbul Mujahideen arrested in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे