कोविड नियंत्रण कार्य में लापरवाही पर दो स्वास्थ्यकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: May 26, 2021 21:06 IST2021-05-26T21:06:43+5:302021-05-26T21:06:43+5:30

Two health workers suspended for negligence in Kovid control work | कोविड नियंत्रण कार्य में लापरवाही पर दो स्वास्थ्यकर्मी निलंबित

कोविड नियंत्रण कार्य में लापरवाही पर दो स्वास्थ्यकर्मी निलंबित

बलिया (उप्र) 26 मई कोविड नियंत्रण के समय कार्य में लापरवाही बरतने के ममालो में दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।

सूचना विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने मंगलवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुबहड़ का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, प्रसव कक्ष, वार्ड, लेबर-रूम, दवा स्टोर, टीका स्टोर का दौरा किया । उपस्थिति पंजिका पर अधिकारियों-कर्मचारियों के हस्ताक्षर तो थे, पर वहां कई कर्मचारी नहीं थे

इस बाबत अधीक्षक डॉ शैलेश से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी अक्सर सिर्फ हस्ताक्षर करके चले जाते हैं और वार्ड ब्वॉय मनोज तथा सफाईकर्मी विनोद रावत द्वारा कार्य में रूचि नहीं लेने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल दोनों को निलंबित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two health workers suspended for negligence in Kovid control work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे