असम में चुनाव के 55 लाख रुपये चुराने वाले दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:33 IST2021-04-04T21:33:09+5:302021-04-04T21:33:09+5:30

Two government employees arrested for stealing Rs 55 lakh in Assam elections | असम में चुनाव के 55 लाख रुपये चुराने वाले दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

असम में चुनाव के 55 लाख रुपये चुराने वाले दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

बारपेटा (असम), चार अप्रैल असम के बारपेटा जिले में चुनाव कार्यालय से कथित तौर पर 55 लाख रुपये चुराने वाले दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, चुनाव अधिकारी के कार्यालय में हुई चोरी की घटना का पता शनिवार की सुबह चला।

बयान में बताया गया, ‘‘बारपेटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद बारपेटा के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के दौरान पूरी राशि जब्त कर ली गई।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यालय के एक कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक कनिष्ठ सहायक को धन चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो अप्रैल को 55 लाख रुपये निकाले गए थे और चुनाव अधिकारी के कार्यालय में एक ट्रंक में इसे रखा गया था ताकि छह अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के दौरान जलपान, पारिश्रमिक एवं अन्य उद्देश्यों पर खर्च किया जा सके।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस के मुताबिक चुराए गए धन को जिले में पांच अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two government employees arrested for stealing Rs 55 lakh in Assam elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे