उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अलग-अलग मामलों में दो लड़कियों का अपहरण

By भाषा | Updated: December 16, 2021 15:08 IST2021-12-16T15:08:42+5:302021-12-16T15:08:42+5:30

Two girls kidnapped in separate cases in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अलग-अलग मामलों में दो लड़कियों का अपहरण

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अलग-अलग मामलों में दो लड़कियों का अपहरण

मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लड़कियों के अपहरण के दो मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, भोपा थाना क्षेत्र के एक युवक ने बुधवार को बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

पुलिस ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का घर से अपहरण कर लिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक अन्य मामले में एक महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी को चार लोगों ने घर से अगवा कर लिया है। महिला के मुताबिक फैसल, सत्तार, गुलशन और मेहराज नामक चार लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण किया है।

छापर में एक अन्य मामले में गुस्साए स्थानीय लोगों और भीम आर्मी के सदस्यों ने, कुछ समय पहले खुद्दा गांव से एक लड़की का अपहरण करने वाले लोगों का पता लगाने में पुलिस पर कथित अक्षमता का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के मुताबिक, अपहृत लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two girls kidnapped in separate cases in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे