असम में गोलीबारी के दौरान बच्ची की मौत के मामले में दो वनरक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:08 IST2021-12-12T20:08:17+5:302021-12-12T20:08:17+5:30

Two forest guards arrested in case of girl's death during firing in Assam | असम में गोलीबारी के दौरान बच्ची की मौत के मामले में दो वनरक्षक गिरफ्तार

असम में गोलीबारी के दौरान बच्ची की मौत के मामले में दो वनरक्षक गिरफ्तार

बोको (असम), 12 दिसंबर असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले में हाथियों के झुंड को भगाने के लिए की गई गोलीबारी में दो वर्षीय एक बच्ची की मौत होने के संबंध में दो वन रक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने 10 दिसंबर को हाथियों के एक झुंड को भगाने के लिए गोलीबारी की थी, लेकिन इस दौरान ‘‘दुर्घटनावश’’ एक गोली बच्ची को लग गई और उसकी मौत हो गई तथा बच्ची की मां घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि दो वन रक्षकों इम्तियाज अहमद और सिद्धार्थ सिन्हा को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया।

स्थानीय लोग इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि दोनों आरोपियों को सजा दी जाए और बच्ची के माता-पिता को तत्काल मुआवजा दिया जाए।

हालात का जायजा लेने के लिए कामरूप उपायुक्त कैलाश कार्तिक और पुलिस अधीक्षक हितेश रॉय ने बोंदापारा मंडल वन कार्यालय का शनिवार शाम दौरा किया। दोनों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच की जाएगी और मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएग।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two forest guards arrested in case of girl's death during firing in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे