‘टू फिंगर टेस्ट’ नहीं किया गया: कोयंबटूर दुष्कर्म मामले पर वायु सेना प्रमुख ने कहा

By भाषा | Updated: October 5, 2021 16:38 IST2021-10-05T16:38:42+5:302021-10-05T16:38:42+5:30

'Two finger test' not done: Air Chief on Coimbatore rape case | ‘टू फिंगर टेस्ट’ नहीं किया गया: कोयंबटूर दुष्कर्म मामले पर वायु सेना प्रमुख ने कहा

‘टू फिंगर टेस्ट’ नहीं किया गया: कोयंबटूर दुष्कर्म मामले पर वायु सेना प्रमुख ने कहा

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि कोयंबटूर में भारतीय वायुसेना की प्रशिक्षण अकादमी में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला का ‘टू फिंगर टेस्ट’ नहीं किया गया।

वायु सेना प्रमुख ने महिला के ‘टू फिंगर टेस्ट’ किए जाने के दावे का खंडन किया और कहा कि कथित बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मामले में एक सवाल पर एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा, ‘‘टू फिंगर टेस्ट नहीं किया गया।’’

तमिलनाडु पुलिस द्वारा आरंभिक जांच के बाद एक स्थानीय अदालत ने वायु सेना को मामले की समग्र जांच करने की अनुमति दे दी। वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हम जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।’’

कोयंबटूर में भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी पर 10 सितंबर को एक महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वायु सेना की 28 वर्षीय महिला अधिकारी ने वायु सेना अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उसका ‘टू फिंगर टेस्ट’ किया गया तथा आरोपी फ्लाइट लेफ्टिनेंट के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Two finger test' not done: Air Chief on Coimbatore rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे