जम्मू-कश्‍मीर में दो मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सुरक्षबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को घेरा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 6, 2020 10:42 IST2020-05-06T10:27:59+5:302020-05-06T10:42:24+5:30

जम्मू-कश्मीरः दूसरी मुठभेड़ पुलवामा जिले के बेगपुरा में चल रही है। यहां हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

Two encounters in Jammu and Kashmir, one terrorist killed Pulwama District | जम्मू-कश्‍मीर में दो मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सुरक्षबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को घेरा

जम्मू-कश्‍मीर में दो मुठभेड़ें जारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकश्‍मीर में दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, एक जगह पर सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, अभी मुठभेड़ जारी है।दूसरी जगह पर सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू को घेर लिया गया है।

श्रीनगरः कश्‍मीर में दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, एक जगह पर सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, अभी मुठभेड़ जारी है, जबकि दूसरी जगह पर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू को घेर लिया गया है। आतंकियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद उनकी तलाश में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर रखी है। साथ ही रेलवे ट्रैक और जंगल को खंगाला जा रहा है।
 
दरअसल, खुफिया एजेंसियों को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के शार गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।  

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने हमला बोल दिया, जिसका सेना ने करारा जवाब दिया। जिसमें एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल अभियान जारी है।  

वहीं, दूसरी मुठभेड़ पुलवामा जिले के बेगपुरा में चल रही है। यहां हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। फिलहाल रियाज नायकू घिर गया है। दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। 
 
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पांपोर के निकट सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। घेराबंदी में तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। इनमें एक हिजबुल मुजाहिदीन का नामी कमांडर भी शामिल हो सकता है। सुरक्षाबलों को सूचना था कि एक बड़ा कमांडर इस क्षेत्र में आ सकता है। इसके बाद उन्होंने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

Web Title: Two encounters in Jammu and Kashmir, one terrorist killed Pulwama District

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे