नोएडा में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख रुपये का गांजा बरामद

By भाषा | Updated: February 13, 2021 12:52 IST2021-02-13T12:52:24+5:302021-02-13T12:52:24+5:30

Two drug traffickers arrested in Noida, Rs 20 lakh hemp recovered | नोएडा में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख रुपये का गांजा बरामद

नोएडा में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख रुपये का गांजा बरामद

नोएडा, 13 फरवरी उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया और उनके पास 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि शनिवार को थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक भूवनेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ जांच कर रहे थे। इलाके की कच्ची सड़क के पास दो लोग एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वे अवैध रूप से गांजा बेचते हैं।

चंदर ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार गुड्डू कुमार तथा कल्लू बंजारा को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

इस बीच थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को एक शख्स को गिरफ्तार किया और उसके पास से 750 ग्राम गांजा बरामद किया।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि पुलिस ने बीती रात को सूचना के आधार पर गैलेक्सी वेगा गोल चक्कर के पास से जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने 750 ग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह काफी दिनों से मादक पदार्थ की बिक्री में संलिप्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two drug traffickers arrested in Noida, Rs 20 lakh hemp recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे