द्रमुक के दो उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:18 IST2021-09-27T21:18:07+5:302021-09-27T21:18:07+5:30

द्रमुक के दो उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
चेन्नई, 27 सितंबर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के दो उम्मीदवारों कनिमोई एन वी एन सोमू और के आर एन राजेशकुमार को सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
द्रमुक के इन दोनों सदस्यों के निर्वाचित होने के साथ ही राज्यसभा में अब पार्टी के सदस्यों की संख्या मौजूदा आठ से दस हो गई हैए वहीं ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्यों की संख्या घटकर पांच रह गयी है।
मई में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अन्नाद्रमुक नेताओं के पी मुनुसामी और आर वैथिलिंगम ने इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे से तमिलनाडु की दो सीटें खाली हो गयी थीं।
स्त्री रोग विशेषज्ञ कनिमोई पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एन वी एन सोमू की पुत्री हैं। वह मुनुसामी द्वारा खाली की गई सीट पर निर्वाचित हुयी हैं और उनका कार्यकाल अप्रैल, 2026 तक होगा।
वैथिलिंगम के इस्तीफे के कारण खाली सीट पर निर्वाचित राजेशकुमार का कार्यकाल जून 2022 तक होगा।
तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को नामाकंन वापस लेने के अंतिम दिन उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।