पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में डायरिया से दो की मौत, करीब 300 बीमार

By भाषा | Updated: September 10, 2021 01:10 IST2021-09-10T01:10:19+5:302021-09-10T01:10:19+5:30

Two die of diarrhea in West Bengal's Kamarhati, around 300 sick | पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में डायरिया से दो की मौत, करीब 300 बीमार

पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में डायरिया से दो की मौत, करीब 300 बीमार

कोलकाता, नौ सितंबर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग संक्रमण से पीड़ित हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में कोलेरा फैलने की घोषणा की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ओआरएस के पैकेट वितरण के लिए इलाके में चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा, "कमरहाटी नगर पालिका के कम से कम 297 लोगों के जलजनित बीमारी के कारण सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बीमार होने की सूचना है। अभी 150 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, "विस्तृत जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से तीन 'विब्रियो कोलेरे 01 ओगावा' के लिए पॉजिटिव पाए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two die of diarrhea in West Bengal's Kamarhati, around 300 sick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे