गंगा नदी में डूबकर दो की मौत

By भाषा | Updated: August 12, 2021 16:05 IST2021-08-12T16:05:46+5:302021-08-12T16:05:46+5:30

Two die by drowning in the Ganges river | गंगा नदी में डूबकर दो की मौत

गंगा नदी में डूबकर दो की मौत

बलिया (उप्र), 12 अगस्त जिले के बैरिया थानाक्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में एक मजदूर सहित दो लोगों की गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बैरिया थानाक्षेत्र के दया छपरा गांव में अरुण कुमार नामक मजदूर का शव बुधवार देर शाम गंगा नदी के बाढ़ के पानी में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वह पिछले चार दिन से लापता था, अरुण चिंतामणि राय के टोला पांडेयपुर गांव का निवासी था।

उधर बैरिया थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव में गंगा की बाढ़ के पानी में गिर कर डूब जाने से जगदम्बा चौबे (58) की बुधवार मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पातल भेज दिया है।

इस बीच जिले के दोकटी थानाक्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर के लगनटोला गांव में बृहस्पतिवार सुबह बाढ़ से घिरे रहने और लगातार बारिश से घर की ईंट की दीवार गिरने से उसमें सोए पूर्णमासी (40), अनन्या (05) और सत्यम (01) घायल हो गए।

ईंट को हटाकर घायलों को निकाला गया,घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के समय परिवार घर में सोया हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two die by drowning in the Ganges river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे