नोएडा, छह फरवरी थाना दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव में शुक्रवार की शाम को एक मैस में आग लगने से दो एलपीजी सिलेंडर फट गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि कोट टोल पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए गांव बील अकबरपुर निवासी राजकरण पुत्र चंद के यहां खाना बनाया जाता है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे इस मैस में अचानक आग लग गई और रसोई गैस के दो सिलेंडर फट गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।