नोएडा में एक मैस में दो सिलेंडर फटे, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: February 6, 2021 12:58 IST2021-02-06T12:58:29+5:302021-02-06T12:58:29+5:30

Two cylinders burst in a mess in Noida, no casualties | नोएडा में एक मैस में दो सिलेंडर फटे, कोई हताहत नहीं

नोएडा में एक मैस में दो सिलेंडर फटे, कोई हताहत नहीं

नोएडा, छह फरवरी थाना दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव में शुक्रवार की शाम को एक मैस में आग लगने से दो एलपीजी सिलेंडर फट गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि कोट टोल पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए गांव बील अकबरपुर निवासी राजकरण पुत्र चंद के यहां खाना बनाया जाता है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे इस मैस में अचानक आग लग गई और रसोई गैस के दो सिलेंडर फट गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two cylinders burst in a mess in Noida, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे