डाटा हैक कर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में दो साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 4, 2021 14:27 IST2021-06-04T14:27:56+5:302021-06-04T14:27:56+5:30

Two cyber cafe operators arrested for hacking data and grabbing lakhs of rupees | डाटा हैक कर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में दो साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार

डाटा हैक कर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में दो साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),चार जून नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में स्थित एक फाइनेंस कंपनी का डाटा हैक करके कंपनी से कर्ज लेने वाले लोगों से लाखों रुपये किस्त के रूप में अपने खाते में जमा करवाने वाले एक गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में स्थित एक फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात ठग उनके कंपनी का डाटा हैक करके उनके ग्राहकों से संपर्क कर रहे हैं, तथा अपने आपको कंपनी का अधिकारी बताकर, ग्राहकों द्वारा दी जा रही किस्त को अपने खाते में डलवा रहे हैं।

एसीपी ने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर में स्थित एक साइबर कैफे पर छापा मारा, तथा वहां से गुड्डू तथा राहुल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी फरार है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने फाइनेंस कंपनी का डाटा हासिल करके कंपनी के ग्राहकों से करीब 50 लाख रुपये अपने खाते में डलवाए हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two cyber cafe operators arrested for hacking data and grabbing lakhs of rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे