पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 9, 2021 09:27 IST2021-01-09T09:27:10+5:302021-01-09T09:27:10+5:30

Two crooks arrested after encounter with police | पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), नौ जनवरी नोएडा के थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी पुलिस तथा अपराध शाखा का दल रूपवास गांव के पास जांच कर रहा था, इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो,उन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई,जो उनमें से एक पंकज को लगी है, साथ ही मौके से भाग रहे एक बदमाश विमल को पीछा करके पुलिस ने पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथी मौके से भाग गए। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 6,51 लाख रुपये नकद, देसी तमंचा, तथा लूट की रकम से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन आरोपियों ने 30 दिसंबर को चावल व्यापारी राकेश अग्रवाल की कार को ओवरटेक करके रोका था, तथा हथियार के बल पर उनसे 13,20,000 रुपए नकद लूट लिया था।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की कई वारदातें करना स्वीकार की है। डीसीपी ने बताया कि देर रात ये बदमाश हथियार खरीदने अलीगढ़ जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two crooks arrested after encounter with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे