कर्नाटक में कांग्रेस के दो विधायकों का इस्तीफा सिद्धारमैया ने बुलाई विधायक दल की बैठक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 2, 2019 07:44 IST2019-07-02T07:44:28+5:302019-07-02T07:44:28+5:30

कर्नाटक भाजपा के प्रमुख बी.एस. येदियुरप्पा ने आज कहा कि कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा सत्तारूढ़ गठबंधन में बड़े पैमाने पर बेचैनी को दर्शाता है.

Two Congress MLAs resigns in Karnataka Siddaramaiah convenes meeting of MLA | कर्नाटक में कांग्रेस के दो विधायकों का इस्तीफा सिद्धारमैया ने बुलाई विधायक दल की बैठक

कर्नाटक में कांग्रेस के दो विधायकों का इस्तीफा सिद्धारमैया ने बुलाई विधायक दल की बैठक

कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज कांग्रेस के दो विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. दोनों विधायकों ने अपना इस्तीफा स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को सौंपा है. आज पहले तो विधायक आनंद सिंह ने इस्तीफा दिया. उसके बाद शाम होते-होते एक और विधायक रमेश जरकीहोली के इस्तीफे की खबरें आईं.

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है.

सत्तारूढ़ गठबंधन में बेचैनी 

यदि कर्नाटक भाजपा के प्रमुख बी.एस. येदियुरप्पा ने आज कहा कि कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा सत्तारूढ़ गठबंधन में बड़े पैमाने पर बेचैनी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही बोझ से गिर जाएगी, जिसके बाद भाजपा नई सरकार के गठन के लिए संवैधानिक प्रावधानों को खंगालेगी. नए चुनाव की संभावना को खारिज करते हुए येदि ने कहा कि भाजपा वाले संन्यासी तो हैं नहीं. सरकार का भविष्य कांग्रेस-जदएस के 20 से अधिक नाराज विधायकों के फैसले पर टिका है. 

Web Title: Two Congress MLAs resigns in Karnataka Siddaramaiah convenes meeting of MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे