कर्नाटक को रूस का टीका स्पूतनिक देने पर दो कंपनियों ने दिखाई रुचि

By भाषा | Updated: May 26, 2021 16:27 IST2021-05-26T16:27:19+5:302021-05-26T16:27:19+5:30

Two companies show interest in giving Karnataka vaccine to Karnataka | कर्नाटक को रूस का टीका स्पूतनिक देने पर दो कंपनियों ने दिखाई रुचि

कर्नाटक को रूस का टीका स्पूतनिक देने पर दो कंपनियों ने दिखाई रुचि

कर्नाटक,26मई कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दो करोड़ टीके खरीदने के वास्ते कर्नाटक सरकार ने जो वैश्विक निविदा जारी की थी, उसके जवाब में दो आपूर्तिकर्ताओं ने रूस के टीके स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट मुहैया कराने की बात कही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुंबई के ‘बल्क एमआरओ इंडस्ट्रियल सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड और बेंगलुरू के ‘तुलासी सिस्टम्स’ ने निविदा पर बोली दी है, हालांकि किसी बड़ी टीका निर्माता कंपनी ने कोई बोली नहीं लगाई है।

बल्क एमआरओ इंडस्ट्रियल सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड ने जहां स्पूतनिक वी देने की बात कही है वहीं बेंगलुरू की कंपनी ने कहा है कि वह स्पूतनिक लाइट टीका भी मुहैया करा सकती है।

अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही मूल्य एवं अन्य बातें तय की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि,‘‘ सभी पहलुओं पर ध्यान देने के बाद ही सरकार खरीद संबंधी कोई निर्णय करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two companies show interest in giving Karnataka vaccine to Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे