सड़क हादसे में सीआईएसएफ के दो जवान की मौत

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:04 IST2021-12-17T22:04:25+5:302021-12-17T22:04:25+5:30

Two CISF jawans killed in road accident | सड़क हादसे में सीआईएसएफ के दो जवान की मौत

सड़क हादसे में सीआईएसएफ के दो जवान की मौत

गुरुग्राम, 17 दिसंबर दिल्ली सीमा पर किसान विरोध स्थल के निकट कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों की घर लौटते समय एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पिपली गांव के रिंकेश (30) और राजस्थान के हमीदपुर गांव के अजय कुमार (32) बृहस्पतिवार की रात एक कार से घर जा रहे थे, जब वह दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बनीपुर चौक के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गयी ।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two CISF jawans killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे