सूखी घास के ढेर में आग लगने से दो बच्चों की झुलसकर मौत

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:31 IST2021-04-02T15:31:20+5:302021-04-02T15:31:20+5:30

Two children scorched to death in a fire in a haystack | सूखी घास के ढेर में आग लगने से दो बच्चों की झुलसकर मौत

सूखी घास के ढेर में आग लगने से दो बच्चों की झुलसकर मौत

हैदराबाद, दो अप्रैल तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक गांव में सूखी घास के ढेर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे दो बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये बच्चे माचिस से खेल रहे थे तभी यह घटना हुई। उन्होंने बताया करीब आठ साल के तीन लड़के वहां खेल रहे थे, इनमें से एक आग से बचकर भागने में सफल रहा जबकि दो बच्चे 70 फीसदी तक झुलस गए और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children scorched to death in a fire in a haystack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे