अमेठी में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: June 24, 2021 11:22 IST2021-06-24T11:22:38+5:302021-06-24T11:22:38+5:30

two children died in road accident in amethi | अमेठी में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत

अमेठी में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 24 जून अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गुंनौर गांव निवासी श्याम बहादुर अपने बच्चों की कथित तौर पर झाड़-फूंक कराने के लिए जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ आया था, जहां उसकी मोटरसाइकिल को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में श्याम बहादुर के दोनों बच्चों की मौत हो गयी। एक बच्चा महज 11 दिन का और दूसरा बच्चा 11 महीने का था। हादसे में श्याम बहादुर और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिनका जामो के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज किया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि एक अन्य घटना में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल जा रहे 22 वर्षीय इंद्र कुमार की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस दोनों मामलो में कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two children died in road accident in amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे