कांग्रेस और भाजपा के दो-दो उम्मीदवार उप जिला प्रमुख चुने गए

By भाषा | Updated: December 25, 2021 00:34 IST2021-12-25T00:34:09+5:302021-12-25T00:34:09+5:30

Two candidates each from Congress and BJP were elected as Deputy District Chiefs | कांग्रेस और भाजपा के दो-दो उम्मीदवार उप जिला प्रमुख चुने गए

कांग्रेस और भाजपा के दो-दो उम्मीदवार उप जिला प्रमुख चुने गए

जयपुर, 24 दिसंबर राजस्थान के चार जिलों में शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा के दो-दो उम्मीदवार उप जिला प्रमुख चुने गए।

इसके अलावा कोटा, बारां, करौली, और श्रीगंगानगर में हुए उपप्रधान के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार 21 पंचायत समितियों में उप प्रधान निर्वाचित हुए हैं जबकि भाजपा के उम्मीदवार आठ जिला समितियों में उप प्रधान चुने गए हैं। एक पंचायत समिति में निर्दलीय उम्मीदवार उप प्रधान चुने गए।

चार जिला परिषद में उप प्रमुख और 30 पंचायत समितियों में उपप्रधान के चुनाव शुक्रवार को करवाये गये।

गंगानगर में कांग्रेस उम्मीदवार सुदेश और करौली में पार्टी प्रत्याशी रमेश मीणा उप जिला प्रमुख चुने गये जबकि बारां में भाजपा के छीतरलाल और कोटा में कृष्ण गोपाल उपजिला प्रमुख निर्वाचित हुए।

बृहस्पतिवार को जिला प्रमुखों के चुनावों में बारां में क्रॉस वोटिंग की वजह से सत्ताधारी कांग्रेस जिला प्रमुख पद पाने में सफल रही थी लेकिन शुक्रवार को उपजिला प्रमुख के पद पर भाजपा के उम्मीदवार ने सभी सदस्यों को एकजुट रखा और उपजिला प्रमुख पद पर भाजपा का उम्मीदवार चुना गया।

चार जिलों बारां, करौली, गंगानगर और कोटा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तीन चरणों 12, 15 और 19 दिसंबर को करवाये गये थे और 21 दिसंबर को परिणाम घोषित किये गये थे। चुने हुए सदस्यों ने बृहस्पतिवार को जिला प्रमुख (जिला परिषद) और प्रधान (पंचायत समिति) को चुना।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जिला स्तर पर 33 जिला परिषद और ब्लॉक स्तर पर 352 पंचायत समितियां है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two candidates each from Congress and BJP were elected as Deputy District Chiefs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे