सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:10 IST2021-11-12T20:10:44+5:302021-11-12T20:10:44+5:30

सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
धौलपुर (राजस्थान), 12 नवंबर जिले के कौलारी थाना इलाके में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर रोष जताया और पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोस्वाल ने बताया कि मृतकों की पहचान रामलखन (20) और सौरभ (18) के रूप में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।