जम्मू-कश्मीर में हेरोइन और नकदी बरामद होने के बाद दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:37 IST2021-09-08T17:37:51+5:302021-09-08T17:37:51+5:30

Two brothers arrested after heroin and cash seized in J&K | जम्मू-कश्मीर में हेरोइन और नकदी बरामद होने के बाद दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया

जम्मू-कश्मीर में हेरोइन और नकदी बरामद होने के बाद दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया

जम्मू, आठ सितंबर पुलिस ने जम्मू के बाहरी इलाके में 30 ग्राम हेरोइन और 1.62 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त करने के बाद दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बान सुल्तान का निवासी संजीव कुमार उर्फ ​​छोटू और उसका भाई जगदीप कुमार मंगलवार की रात अपनी कार में यात्रा कर रहे थे तभी उन्हें मीरां साहिब इलाके में जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया।

अधिकारी ने कहा कि दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि उनके वाहन की तलाशी में नशीले पदार्थ के साथ-साथ 1,62,300 रुपये और एक धारदार हथियार बरामद हुआ।

दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers arrested after heroin and cash seized in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे