महाराष्ट्र में दो ईंट भट्ठा मालिक आदिवासियों के अपहरण के आरोप में पकड़े गए

By भाषा | Updated: November 20, 2020 15:14 IST2020-11-20T15:14:02+5:302020-11-20T15:14:02+5:30

Two brick kiln owners in Maharashtra arrested for abducting tribals | महाराष्ट्र में दो ईंट भट्ठा मालिक आदिवासियों के अपहरण के आरोप में पकड़े गए

महाराष्ट्र में दो ईंट भट्ठा मालिक आदिवासियों के अपहरण के आरोप में पकड़े गए

पालघर, 20 नवम्बर नवी मुंबई के दो ईंट भट्ठा मालिकों को महाराष्ट्र के पालघर जिले से आदिवासियों का अपहरण करने और उन्हें अपनी इकाई में काम कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

मोखदा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों भाइयों चंद्रकांत और विशाल भोईर और उनके छह सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं, अत्याचार अधिनियम और बंधुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम की के तहत मामला दर्ज किया है।

एक आदिवासी महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, छह आरोपी बृहस्पतिवार को उसके घर आए और उसके परिवार को 50,000 रुपये अग्रिम राशि देकर अपनी इकाई में काम करने के लिए संपर्क किया।

अधिकारी ने कहा कि पहले ही एक अन्य ईंट भट्टे पर काम मिल जाने के कारण परिवार ने जब इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो आरोपियों ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की और परिवार के तीन पुरुष सदस्यों को जबरन गाड़ी में डाल लिया।

अधिकारी ने बताया कि भोईर बंधुओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन अगवा आदिवासियों को छुड़ा लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brick kiln owners in Maharashtra arrested for abducting tribals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे