भाजपा शासित दो नगर निगमों ने मीडिया को सदन की कार्यवाही का प्रसारण करने से रोका : आप

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:11 IST2021-10-28T18:11:44+5:302021-10-28T18:11:44+5:30

Two BJP-ruled municipal corporations prevented media from telecasting proceedings of the House: AAP | भाजपा शासित दो नगर निगमों ने मीडिया को सदन की कार्यवाही का प्रसारण करने से रोका : आप

भाजपा शासित दो नगर निगमों ने मीडिया को सदन की कार्यवाही का प्रसारण करने से रोका : आप

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी नीत दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने अपने गलत कार्यों के बारे में लोगों को अंधेरे में रखने के लिए मीडिया को दोनों नगर निकायों की सदन की कार्यवाही को रिकार्ड करने व उसका सीधा प्रसारण करने से रोक दिया है।

आप के प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि इन दोनों नगर निकायों ने इस सिलसिले में बुधवार को आदेश जारी किया।

हालांकि, आप के दावे पर एसडीएमसी और ईडीएमसी से तत्काल कोई प्रतिकिया नहीं मिल पाई है।

भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा नीत एसडीएमसी के मेयर ने कल एक तुगलकी फरमान जारी कर कहा कि पत्रकारों को इस सदन की कार्यवाही को रिकार्ड करने या प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह का एक आदेश ईडीएमसी ने भी जारी किया है। ’’

उन्होंने इस कदम को संदिग्ध बताते हुए आरोप लगाया, ‘‘ यह स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि भाजपा खराब व्यवहार कर रही है। पत्रकारों को नगर निगम के सत्र की कार्यवाही को रिकार्ड करने से रोक दिया गया ताकि लोगों को निकाय के गलत कार्यों के बारे में अंधेरे में रखा जा सके। भाजपा लोगों से सच्चाई छिपाना चाहती है।’’

भारद्वाज ने कहा कि आप भाजपा के इस कदम की निंदा करती है। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे लोकसभा हो या दिल्ली विधानसभा, सदन की कार्यवाही के लिए यह मानक प्रक्रिया है कि जनता के लिए उसका सीधा प्रसारण किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two BJP-ruled municipal corporations prevented media from telecasting proceedings of the House: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे