उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सवा दो किलो मॉरफीन के साथ दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 13, 2021 16:38 IST2021-07-13T16:38:46+5:302021-07-13T16:38:46+5:30

Two arrested with 1.25 kg morphine in Barabanki, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सवा दो किलो मॉरफीन के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सवा दो किलो मॉरफीन के साथ दो गिरफ्तार

बाराबंकी, 13 जुलाई उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना रामनगर क्षेत्र के बहराइच मार्ग स्थित चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस ने अन्तरजनपदीय दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सवा दो किग्रा मॉरफीन बरामद किया है ।

पुलिस ने बताया कि बरामद मॉरफीन (नशीला पदार्थ) का अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब सवा दो करोड़ रूपये हैं ।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात दो तस्करों - मोहम्मद इमरान और वाहिद अली - को चौकाघाट रेलवे क्रासिंग बाराबंकी-बहराइच मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से सवा दो किलोग्राम मॉरफीन, दो लाख दस हजार रूपये नकद तथा तस्करी में प्रयुक्त होण्डा कार बरामद की गयी है ।

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये दोनों नशे की खेपों की आपूर्ति गोण्डा, बहराइच व बलरामपुर आदि स्थानों पर की जाती है और उन्हें यह खेप बांसा निवासी ताज मोहम्मद से मिलती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested with 1.25 kg morphine in Barabanki, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे