शराब दुकानदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी समेत दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 17, 2021 17:03 IST2021-12-17T17:03:38+5:302021-12-17T17:03:38+5:30

शराब दुकानदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी समेत दो गिरफ्तार
ठाणे, 17 दिसंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शराब की दुकान के मालिक से 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आबकारी विभाग के एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी की पहचान निलेश गोसावी के तौर पर हुई है जो ठाणे आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक है। गिरफ्तार अन्य व्यक्ति का नाम उमेश राठौड़ है।
कोपरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग ने 11 दिसंबर को शराब की दुकान के खिलाफ कार्रवाई की थी। विभाग के अधिकारी ने शिकायत पर और कार्रवाई नहीं करने के लिए हर महीने 64,000 रुपये की मांग की थी। कोपरी थाने में ही बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि बातचीत के बाद रिश्वत की राशि 50,000 रुपये तय हुई।
इसके बाद शराब की दुकान के मालिक ने एसीबी की ठाणे इकाई का रुख किया जिसने बृहस्पतिवार दोपहर को जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया।
उसने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।