ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने के आरोप में पश्चिम दिल्ली में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 28, 2021 15:08 IST2021-04-28T15:08:21+5:302021-04-28T15:08:21+5:30

Two arrested in West Delhi for black marketing of oxygen cylinders | ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने के आरोप में पश्चिम दिल्ली में दो गिरफ्तार

ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने के आरोप में पश्चिम दिल्ली में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते चिकित्सकीय ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच पंजाबी बाग में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कथित कालाबाारी को लेकर दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि विकासपुरी के श्रेय ओबराय (30) और शालीमार बाग के अभिषेक नंदा (32) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार उसे सूचना मिली थी कि ओबराय ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहा है जिसके बाद छापा मारा गया और उसकी कार में दो ऑक्सीजन सिलेंडर मिले।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार ओबराय ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने 37000 रूपये प्रति सिलेंडर की दर से दो सिलेंडर खरीदे थे और वह सोशल मीडिया के मार्फत उन्हें 50000 रूपये प्रति सिलेंडर की दर से बेचने जा रहा था।

ओबराय ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने नंदा नामक एक व्यक्ति से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा था। पुलिस ने नंदा को भी पकड़ लिया है।

पुलिस के अनुसार दोनों के कब्जे से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर और एक कार बरामद की गयी हैं और वह मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested in West Delhi for black marketing of oxygen cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे