कर्नाटक में 4.5 करोड़ रुपये मूल्य के नौ टन लाल चंदन की लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:14 IST2021-08-05T19:14:36+5:302021-08-05T19:14:36+5:30

Two arrested in Karnataka with nine tonnes of red sandalwood worth Rs 4.5 crore | कर्नाटक में 4.5 करोड़ रुपये मूल्य के नौ टन लाल चंदन की लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

कर्नाटक में 4.5 करोड़ रुपये मूल्य के नौ टन लाल चंदन की लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

बेंगुलरू, पांच अगस्त कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने 9.135 टन लाल चंदन की लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये दोनों कथित तस्कर इस लकड़ी को तस्करी कर विदेश भेजने की फिराक में थे। बरामद लकड़ी की कीमत 4.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार इस मामले में एक गुप्त सूचना के आधार पर आनंद कुमार (51) और अनिल सिंह (47) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, दोनों बेंगलुरु के रहने वाले हैं ।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उनके गोदाम पर छापेमारी की गयी जहां से पुलिस ने लाल चंदन की लकड़ी बरामद की ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन लकड़ियों के अलावा दो ट्रक भी जब्त किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested in Karnataka with nine tonnes of red sandalwood worth Rs 4.5 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे