दिल्ली पुलिस की सिपाही से फोन छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 6, 2021 14:12 IST2021-09-06T14:12:01+5:302021-09-06T14:12:01+5:30

Two arrested for snatching phone from Delhi Police constable | दिल्ली पुलिस की सिपाही से फोन छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की सिपाही से फोन छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, छह सितंबर राजधानी दिल्ली के रोहिणी में दिल्ली पुलिस की 32 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल का मोबाइल फोन छीनने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम की है जब सादे कपड़ों में कांस्टेबल बबीता रिंग रोड स्थित डीटीसी बस डिपो के बाहर बस से उतरी थी। तभी दो व्यक्तियों ने उसका फोन छीना और भाग निकले। पुलिस के अनुसार, दक्षिण रोहिणी पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल ने मोबाइल फोन छीनने वाले दोनों व्यक्तियों का पीछा किया।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि सिपाही ने कुछ राहगीरों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बंटी उर्फ बिल्ला (24) और टिंकू उर्फ रवि (22) के रूप में हुई है और उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने स्कूल की पढ़ायी छोड़ दी थी और शराब के आदी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for snatching phone from Delhi Police constable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे