महिला को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने के आरोप में दो गिरफ्तार, दो और आरोपियों की तलाश
By भाषा | Updated: September 11, 2021 00:03 IST2021-09-11T00:03:37+5:302021-09-11T00:03:37+5:30

महिला को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने के आरोप में दो गिरफ्तार, दो और आरोपियों की तलाश
कोझिकोड, 10 सितंबर कुछ दिन पहले यहां 32 वर्षीय एक महिला को नशीला पदार्थ और शराब पिलाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करनेवाले चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया मित्र अजनाज के बुलाने पर कोल्लम निवासी महिला कोझिकोड आई थी।
पुलिस ने पीटीआई-भाषा से कहा, "अजनाज और उसका दोस्त फहद उसे शहर के बाहरी इलाके में एक अपार्टमेंट में ले गए। अजनाज ने उसके साथ बलात्कार किया जिसके बाद उसने अन्य आरोपियों को कमरे में बुलाया। उन्होंने उसे शराब और अन्य नशीला पदार्थ लेने के लिए मजबूर किया और बाद में उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने इस हरकत को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया।”
हालांकि, जब महिला बेहोश हो गई तो वे उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए और वहां से भाग गए। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त के. सुदर्शन के नेतृत्व में जांच दल ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी अजनाज और फहद को गिरफ्तार कर लिया, जो पास के अथोली के रहनेवाले हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।