एमबीबीएस छात्र की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, नाबालिग को हिरासत में लिया गया
By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:52 IST2021-11-13T19:52:53+5:302021-11-13T19:52:53+5:30

एमबीबीएस छात्र की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, नाबालिग को हिरासत में लिया गया
यवतमाल, 13 नवंबर महाराष्ट्र के यवतमाल में मामूली बहस के बाद एमबीबीएस छात्र की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि वसंतराव नाइक राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र अशोक पाल पर बुधवार रात जानलेवा हमला हुआ था।
यवतमाल के पुलिस अधीक्षक दिलीप भुजबल पाटिल ने कहा, ''पाल बुधवार की रात पुस्तकालय से अपने छात्रावास लौट रहा था तब उसे एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन पर सवार तीन लोग उससे बहस करने लगे। तीनों ने उसके पेट और सीने में चाकू मार दिया और भाग गए।''
उन्होंने कहा कि छह टीमों द्वारा की गई जांच के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोप में ऋषिकेश साल्वे (23), प्रवीण गुंडजवार (24) को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया है । घटना में इस्तेमाल हथियार और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।