दूसरे की जगह शारीरिक परीक्षा दे रहे दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 19, 2021 14:54 IST2021-08-19T14:54:56+5:302021-08-19T14:54:56+5:30

Two arrested for giving physical examination instead of the other | दूसरे की जगह शारीरिक परीक्षा दे रहे दो गिरफ्तार

दूसरे की जगह शारीरिक परीक्षा दे रहे दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ईकोटेक -3 थानाक्षेत्र में पुलिस ने सुत्याना गांव के पास में स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कैंप में दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक के लिए हो रही शारीरिक परीक्षा में दूसरे उम्मीदवारों की जगह शामिल हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ईकोटेक -3 थाने के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कैंप में बुधवार को दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक पद की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा हो रही थी जिसमें राजस्थान के अलवर का राहुल मीणा अपने छोटे भाई रवि कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । सिंह ने बताया कि उप- निरीक्षक की परीक्षा में एक अन्य व्यक्ति शेखर देशवाल अज्ञात पेपर साल्वर के साथ मिलकर षड्यंत्र करके परीक्षा दे रहा था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देशवाल हरियाणा के सोनीपत का निवासी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for giving physical examination instead of the other

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे