फर्जी एटीएम कार्ड बनाकर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 27, 2021 15:59 IST2021-02-27T15:59:42+5:302021-02-27T15:59:42+5:30

Two arrested for extorting money from bank accounts of people by creating fake ATM cards | फर्जी एटीएम कार्ड बनाकर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने के आरोप में दो गिरफ्तार

फर्जी एटीएम कार्ड बनाकर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने के आरोप में दो गिरफ्तार

ठाणे, 27 फरवरी महाराष्ट्र के विरार में दो व्यक्तियों को कथित रूप से फर्जी एटीएम बनाने और लोगों के बैंक खातों से पैसा चुराने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) डॉ. महेश पाटिल ने बताया कि पुलिस को दो फरवरी को सूचना मिली थी की कुछ लोग फर्जी एटीएम कार्ड बनाने एवं लोगों के खातों से पैसे निकालने के लिए स्कीमर उपकरण (एटीएम कार्ड की जानकारियां जुटा लेने वाला) का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने विरार के गडगपाडा इलाके में छापा मार कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जो एक स्थानीय रेस्तरां एवं बार में वेटर की नौकरी करते थे।

अधिकारी के अनुसार, बिल का भुगतान करते समय दोनों ग्राहकों के कार्ड का पिन और उसके अंतिम चार अंक याद कर लेते थे।

पुलिस के मुताबिक फिर आरोपी एक स्कीमर उपकरण, मैग्नेटिक कार्ड रीडर एवं अन्य मशीनों की मदद से क्रेडिट/डेबिट कार्ड का ब्योरा जुटा लेते थे एवं फर्जी कार्ड बना लेते थे और उनकी मदद से वे लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, मैग्नेटिक कार्ड रीडर, मिनी एटीएम मशीन, एटीएम स्कीमर, 64 फर्जी एटीएम कार्ड और 41 फर्जी चेक जब्त किये हैं। उनके विरूद्ध विरार थाने में भादंसं एवं सूचना प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for extorting money from bank accounts of people by creating fake ATM cards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे