झुग्गी में रहने वालों से फ्लैट आवंटित कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 13, 2021 16:03 IST2021-02-13T16:03:46+5:302021-02-13T16:03:46+5:30

झुग्गी में रहने वालों से फ्लैट आवंटित कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार
नोएडा, 13 फरवरी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को नोएडा प्राधिकरण से फ्लैट आवंटित कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कुछ लोगों ने थाना सेक्टर 24 में शिकायत दी थी कि नोएडा प्राधिकरण से फ्लैट आवंटित कराने के नाम पर कुछ व्यक्तियों ने उनसे लाखों रुपये ले लिए और उन्हें फर्जी आवंटन पत्र दे दिए।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने दर्जनभर गरीब लोगों से फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी की है। ये लोग झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को संजय कुमार सिंह और फारुख नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।