पीटीआई के पत्रकार पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 10, 2020 00:39 IST2020-12-10T00:39:38+5:302020-12-10T00:39:38+5:30

Two arrested for attacking PTI journalist | पीटीआई के पत्रकार पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार

पीटीआई के पत्रकार पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार

गाजियाबाद, नौ दिसंबर गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के फोटो पत्रकार और उनकी मंगेतर पर दो दिन पहले हुए हमले के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

रवि चौधरी और उनकी मंगेतर सोमवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल से गंगा कनाल रोड पर जा रहे थे तभी एसयूवी पर सवार कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने उनसे झगड़ा किया।

चौधरी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया लेकिन बाद में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

चौधरी द्वारा हाल ही में खींची गई एक फोटो चर्चा में आई थी जिसमें एक पुलिसकर्मी, विरोध प्रदर्शन कर रहे एक किसान पर लाठी भांजते हुए दिखा।

गाजियाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “मंगलवार को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में इस्तेमाल बोलेरो कार जब्त कर ली गई। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।”

चौधरी के अनुसार घटना गंगा कनाल रोड पर हुई थी।

बोलेरो के चालक ने उन्हें रोका और अपशब्द कहे।

चौधरी द्वारा विरोध करने पर कार चालक ने वाहन का दरवाजा खोल दिया और आगे जाने से रोका।

फोटो पत्रकार ने कहा कि तीन चार लोग वाहन से बाहर आ गए और उन्हें पीटने लगे जबकि कुछ लोग गाड़ी के भीतर मौजूद थे।

चौधरी ने कहा कि जब वह और उनकी मंगेतर वहां से निकल रहे तो बोलेरो पर सवार लोगों ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for attacking PTI journalist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे