जम्मू, 17 फरवरी जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को सेना का एक वाहन के पुल से गिर गया और इस हादसे में वाहन में सवार दो जवान घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सैन्य वाहन पुल की रेलिंग को तोड़ते हुये सूखी नदी में गिर गया । उन्होंने बताया कि हादसा जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से लगने वाले सहर खाद में हुआ ।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।