जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, गोलीबारी में DSP अमन ठाकुर शहीद

By स्वाति सिंह | Updated: February 24, 2019 17:00 IST2019-02-24T17:00:47+5:302019-02-24T17:00:47+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों शहीद हुए थे। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं।

Two Army personnel including a Major injured in an encounter between security forces and terrorists in Tarigam, Kulgam | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, गोलीबारी में DSP अमन ठाकुर शहीद

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, गोलीबारी में DSP अमन ठाकुर शहीद

जम्मू कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी अमन ठाकुर के शहीद होने की खबर है। 


उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों शहीद हुए थे। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

Web Title: Two Army personnel including a Major injured in an encounter between security forces and terrorists in Tarigam, Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे