केरल उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों ने स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली

By भाषा | Updated: September 27, 2021 12:49 IST2021-09-27T12:49:03+5:302021-09-27T12:49:03+5:30

Two additional judges of Kerala High Court take oath as permanent judges | केरल उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों ने स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली

केरल उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों ने स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली

कोच्चि (केरल), 27 सितंबर केरल उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों ने सोमवार को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली।

न्यायमूर्ति एमआर अनीता और न्यायमूर्ति के. हरिपाल को सोमवार को सुबह मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार ने पद की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 सितंबर को उन्हें उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का ‘वारंट’ जारी किया था। न्यायमूर्ति अनीता और न्यायमूर्ति हरिपाल के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेने के साथ ही केरल उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीशों की संख्या 30 और अतिरिक्त न्यायाधीशों की संख्या सात हो गई है।

केरल उच्च न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, अदालत में स्थायी न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 35 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two additional judges of Kerala High Court take oath as permanent judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे