नाबालिग छात्रा से सामूहिक बलात्कार के दो आरोपी पकड़े गए
By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:49 IST2021-03-18T16:49:05+5:302021-03-18T16:49:05+5:30

नाबालिग छात्रा से सामूहिक बलात्कार के दो आरोपी पकड़े गए
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 18 मार्च उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के जैदपुर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडे ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि चार युवकों ने जैदपुर के एक गांव में स्थित स्कूल से लौट रही एक लड़की का 16 मार्च को अपहरण कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों आकाश, लालजी, सचिन वर्मा और शिवम ने वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की को उसके घर के सामने छोड़ दिया और भाग गए।
आरोप लगाने वाली लड़की के पिता ने दावा किया कि वह ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार हैं, मगर कुछ लोग उनपर चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें इसके लिए धन का लालच भी दिया गया, लेकिन नहीं मानने पर उनकी बेटी के साथ यह हरकत की गई।
बहरहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।