ठळक मुद्देदिल्ली में अगले साल जनवरी में विधानसभा चुनाव होने वाला है.पानी के मुद्दे पर फिलहाल केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में टकराव चल रहा है.
दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाने के लिए उनके अकाउंट से ‘‘धार्मिक प्रतीक संबंधी ट्वीट’’ किए गए। ‘आप’ नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस संबंध में आगे कार्रवाई करूंगा। मैं हर धर्म का आदर करता हूं।’’