टीवी पत्रकार विपिन चंद का कोविड-19 से निधन

By भाषा | Updated: May 9, 2021 12:52 IST2021-05-09T12:52:05+5:302021-05-09T12:52:05+5:30

TV journalist Vipin Chand dies from Kovid-19 | टीवी पत्रकार विपिन चंद का कोविड-19 से निधन

टीवी पत्रकार विपिन चंद का कोविड-19 से निधन

कोच्चि, नौ मई केरल में मनोरमा न्यूज के चीफ रिपोर्टर, टेलीविजन पत्रकार विपिन चंद की कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से शनिवार देर रात मौत हो गई। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

वह 42 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं।

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी रिपोर्टिंग में खूब सक्रिय रहे, चंद दो हफ्ते पहले कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए थे और घर में ही पृथक-वास में थे।

बाद में, उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

निमोनिया के बाद जब उनक हालत बिगड़ गई थी तो उन्हें कोच्चि के बेहतर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात दो बजे उनकी मौत हो गई।

एर्नाकुलम जिले के अलंगाड़ के रहने वाले चंद ने 2005 में पत्रकारिता के करियर की शुरुआत की थी।

वह 2012 में मातृभूमि न्यूज के साथ जुड़े।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने चंद के निधन पर शोक प्रकट किया है।

खान ने ट्वीट किया, “यह मलयालम पत्रकारिता के लिए बड़ा नुकसान है। शोकसंतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TV journalist Vipin Chand dies from Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे