टीवी अभिनेता की पत्नी ठाणे में 3.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 12:41 IST2021-12-01T12:41:36+5:302021-12-01T12:41:36+5:30

TV actor's wife arrested in Thane for Rs 3.75 lakh fraud | टीवी अभिनेता की पत्नी ठाणे में 3.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

टीवी अभिनेता की पत्नी ठाणे में 3.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

ठाणे, एक दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक मराठी टीवी अभिनेता की पत्नी को 72 वर्षीय एक व्यक्ति से बैंक हस्तांतरण में मदद करने के बहाने 3.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कासारवडवली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजेश बाबशेट्टी ने बताया कि आरोपी ने खुद को राष्ट्रीयकृत शाखा के सहायक कर्मी के तौर पर पेश किया था और उसने व्यक्ति के खाता के बारे में सारी जानकारियां हासिल की। आरोपी ने व्यक्ति से उनके नाम पर सावधि जमा खोलने के लिए कुछ चेक भी लिए थे।

बाद में संबंधित बैंक प्रबंधक ने पीड़ित को फोन किया और उससे पूछा कि क्या उन्होंने आरोपी के नाम से कुछ राशि के चेक जारी किए हैं और इस पर उनका जवाब ‘ना’ था। अधिकारी ने बताया कि महिला कथित तौर पर तब तक व्यक्ति द्वारा दिए गए चेक में कुछ पर लाभार्थी में खुद का नाम डालकर 3.75 लाख रुपये की राशि हासिल कर चुकी थी।

उन्होंने बताया कि बैंक कर्मी इस मामले को पुलिस के संज्ञान में लाये, जिसके बाद आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके पति के खिलाफ पड़ोसी पुणे में भी एक आपराधिक मामला भी दर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TV actor's wife arrested in Thane for Rs 3.75 lakh fraud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे