Turkey Quake: तुर्की में तबाही देख भावुक हुए पीएम मोदी, 2001 के भुज भूकंप को किया याद
By अनिल शर्मा | Published: February 7, 2023 04:07 PM2023-02-07T16:07:36+5:302023-02-07T16:15:31+5:30
लोकसभा ने तुर्किये और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप के झटकों में हुए जानमाल के भारी नुकसान पर मंगलवार को दुख जताया और इस आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

Turkey Quake: तुर्की में तबाही देख भावुक हुए पीएम मोदी, 2001 के भुज भूकंप को किया याद
नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया को हिला देने वाले भूकंप में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। तुर्कीभूकंप ने पीएम मोदी को भुज भूकंप की याद दिला दी। उन्होंने 2001 के भुज भूकंप को याद किया, जिसने गुजरात में हजारों लोगों की जान ले ली थी।
लोकसभा ने तुर्किये और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप के झटकों में हुए जानमाल के भारी नुकसान पर मंगलवार को दुख जताया और इस आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम भावुक हो गए।
साल 2001 के इस विनाशकारी भुज भूकंप के दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। कच्छ जिले के भुज में आए उस भूकंप में 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.5 लाख से अधिक लोग घायल हुए थे। भूकंप ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया था।
अधिकारियों और एजेंसियों के अनुसार, तुर्कि और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण अब तक 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकते ने बताया कि तुर्की में भूकंप से अभी तक 3,419 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20,534 लोग घायल हुए हैं। तुर्की और सीरिया में भूकंप से 5102 लोगों की मौत हुई है और 1602 लोग घायल हैं।
अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार तड़के आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। कम तापमान और भूकंप के बाद के करीब 200 झटके महसूस किए जाने के कारण बचाव कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भारत सरकार भी तुर्की की मदद कर रही है। भारत सरकार द्वारा भूकंप प्रभावित तुर्किी की मदद करने के फैसले के तहत तुर्की के लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार को चिकित्सकों की टीम भेजी। अधिकारियों ने कहा कि आगरा-स्थित आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम को भेजा गया है।
मेडिकल टीम में अन्य के अलावा गहन चिकित्सा देखभाल विशेषज्ञ भी हैं। इस टुकड़ी में ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) सर्जरी टीम, सामान्य सर्जरी की विशेष टीम और मेडिकल विशेषज्ञ टीमें शामिल हैं। यह टीम एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, हृदय गति मापने के लिए कार्डियक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस है, जो 30 बेड वाले मेडिकल अस्पताल में उपयोगी वस्तुओं के बराबर हैं।