TTD तेलुगू अखबार पर करेगा 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: December 29, 2019 05:51 IST2019-12-29T05:51:24+5:302019-12-29T05:51:24+5:30

TTD to file a defamation suit of Rs 100 crore on Telugu newspaper, know the whole matter | TTD तेलुगू अखबार पर करेगा 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा, जानें पूरा मामला

TTD तेलुगू अखबार पर करेगा 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा, जानें पूरा मामला

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने शनिवार को कहा कि तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर की ख्याति और श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाने वाली एक खबर कथित रूप से छापने को लेकर एक मशहूर तेलुगू दैनिक अखबार के खिलाफ वह 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुदकमा दर्ज करेगा।

टीटीडी ही इस देवस्थान का संचालन और प्रबंधन संभालता है। संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के 21 केंद्रों, चेन्नई और बेंगलुरु से एक साथ रोजाना प्रकाशित होने वाले इस दैनिक अखबार ने इस माह के प्रारंभ में एक खबर छापी थी और आरोप लगाया था कि टीटीडी की वेबसाइट में अन्य धर्मों से जुड़े शब्द हैं जो कि पूरी तरह बेबुनियाद है।

इस बीच टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि इस धर्मस्थल के पूर्व प्रमुख पुरोहित ए वी रमना दिक्षितुलू को मानद आधार पर उनके पद पर बहाल किया जाएगा। पिछली तेलुगू देशम पार्टी सरकार के दौरान उन्हें कथित रूप से जबरन इस पद से सेवानिवृत्त कर दिया गया था।

Web Title: TTD to file a defamation suit of Rs 100 crore on Telugu newspaper, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे